जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे 2024 – Nrega Job Card Print Online

By Nrega Job Card

Updated on:

मनरेगा जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे | Nrega Job Card Print Online | जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें | जॉब कार्ड प्रिंट करने की प्रक्रिया हिंदी में

केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बेहतर तरीके से करने के लिए भी नरेगा योजना की शुरुआत की और यदि देखा जाए तो आज के समय में इस योजना के माध्यम से रोजगार की व्यापक गारंटी देने का कार्य भी किया जाता है। और देश के सभी मजदूरों श्रमिकों को सरकार के द्वारा Nrega Yojana से जोड़ने के लिए Job Card मुहैया कराया जाता है। जिससे उन्हें व्यापक तौर पर रोजगार मुहैया कराया जा सके ऐसे में इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले नागरिक गरीब, श्रमिक, कामगार एवं मजदूर वर्ग के लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने और उनके परिवार की जीविका चलाने में मदद मिलती है और इसके साथ ही साथ यदि कोई मजदूर अपने Nrega Job Card Print Online करना चाहता है  |

Nrega Job Card Print Online 2024

केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना की शुरुआत खास कर के मजदूरों और श्रमिकों को लाभ पहुंचाने और सुविधा देने के लिए की है जिससे देश के सभी बेरोजगार मजदूर,श्रमिको को आय का साधन प्रपात हो सके और इस महत्वपूर्ण योजना को व्यवस्थित तौर पर संचालित करने के लिए केंद सरकार सभी राज्यों को व्यापक तौर पर Nrega Yojana को संचालित करने के लिए दिशा निर्देश भी देती है। वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो यह योजना विश्व की इकलौती ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से श्रमिकों और मजदूरो को न्यूनतम 100 दिन का रोजगार गारंटी देने का भी कार्य किया जाता है ऐसे में देश के जितने भी मजदूर है जिन्हे सरकार के द्वारा मनरेगा योजना तहत Job Card मुहैया कराया गया है यदि वे Online माध्यम से अपने Nrega Job Card Print करना चाहते है तो उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।

NREGA Job Card List 2024 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक

जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे 2024 :ओवरव्यू

लेख का नाम नरेगा जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करें 2024
केटेगरी सरकारी योजना
योजना का नाम MGNREGA  योजना
अधिनियम नरेगा अधिनियम 2005
योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है
मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थी देश के सभी श्रमिक, गरीब,मजदूर वर्ग के लोग
योजना उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना।

Nrega Job Card Print Online 2024 कैसे करें?

NREGA योजना के द्वारा सभी श्रमिक एवं मजदूर को कार्य करने हेतु एक जॉब कार्ड मुहैया कराया जाता है। जो की एक प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होता है। जिसके माध्यम से उन श्रमिकों को रोजगार देने का कार्य किया जाता है। ऐसे में यदि किसी मजदूर को Job Card नहीं प्राप्त हुआ है तो वह आसानी से ऑनलाइन माध्यम से NREGA Job Card Print कर सकता है। जिसके बारे में हम निम्नलिखित आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

प्रथम चरण: Nrega योजना की Official Website पर जाना

  • यदि आप ऑनलाइन माध्यम से Nrega Job Card Print करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नरेगा योजना की Official Website  पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको निचे स्क्राल करना है फिर Quick Access के विकल्प पर क्लिक कर दें.
How to Login NREGA
जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे 2024

द्वितीय चरण:

Quick Access विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो प्रदर्शित होगी। इस विंडो में आपको सबसे पहले विकल्प Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक कर दें। वैसे यहाँ देखें तो कुल 6 विकल्प दिए होंगे, जिनकी सूची निम्नलिखित है:

  • Panchayats GP/PS/ZP Login
  • District/Block Admin.Login
  • Other Impl.Agency Login
  • State level FTO Entry
  • State level Data Entry
  • State Reports
NREGA Wage List See Online
जॉब कार्ड प्रिंट कैसे करे 2024

तृतीय चरण:

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको 3 विकल्प देखने को मिलेंगे। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी विकल्प पर क्लिक करके जॉब कार्ड लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। और आप अपने Gram Panchayats की जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले विकल्प का चुनाव करें.

  • Gram Panchayats
  • Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
  • Zilla Panchayats

चतुर्थ चरण:

चलिए मान लीजिए आपने सबसे पहले विकल्प का चयन किया है, अब आपको निम्नलिखित स्टेप्स अपनाने होंगे:

  • सबसे पहले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जाएगा.
  • यहाँ आप सबसे पहले विकल्प Generate Reports के विकल्प पर क्लिक कर दें.
NREGA Attendance Check Online 2023
NREGA Attendance Check Online 2023

पंचम चरण:

  • अब आपके सामने देश के सभी राज्यों की सुची खुल जाएगी.
  • यहाँ आप अपने राज्य का चुनाव करें.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर आपको निम्नलिखित जानकरियां दर्ज करनी होंगी:

  • राज्य का नाम
  • वित्तीय वर्ष
  • जिला
  • ब्लॉक
  • पंचायत का नाम

षष्ठम चरण:

उपरोक्त सभी जानकारियां दर्ज करके आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर दें। अब Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा, जहां आपको कुल ६ विकल्प दिखेंगे, जो निम्नलिखित होंगे।

  • R1. Job Card / Registration
  • R2. Demand, Allocation & Musteroll
  • R3. Work
  • R4. Irrregularties / Analysis
  • R5. IPPE
  • R6. Registers

सप्तम चरण:

इन 6 विकल्पों के तहत आप अपने ग्राम पंचायत के नरेगा योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप NREGA Job Card List 2024 को चेक करना चाहते हैं। तो आप R1. Job Card / Registration विकल्प के अंतर्गत मौजूद 4th विकल्प Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक कर दें।

  1. Job Card Related Reports
    1. Registration Caste Wise
    2. Job CardNot In Use
    3. List of Worker with Aadhar No.(UID No.)
    4. Job card/Employment Register
    5. Registration Application Register
    6. Pending JobCards to be Verified

आठवीं चरण:

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने NREGA Employment Register खुल जाएगा। यहाँ आप अपने गाँव की Job Card List खुल जाएगी। यहाँ MGNREGA जॉब कार्ड लिस्ट में लाभार्थियों का नाम अलग-अलंग रंगों में दर्ज हो सकता है, जिसका मतलब नीचे दिया गया है।

Green Job Card With Photograph And Employment availed
Gray Job Card With Photograph and no Employment availed
SunFlower Job Card Without Photograph and Employment availed
Red Job Card Without Photograph and no Employment availed

उपरोक्त चरणों का पालन करके आप NREGA Job Card Online Check या NREGA Job Card Search कर सकते हैं।

नौवीं चरण:

लिस्ट में अपने नाम पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने आपका Nrega Job Card खुला जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है।

Nrega Job Card Print Online
Nrega Job Card Print Online

Nrega Job Card Print करने के लिए वेबसाइट क्या है?

https://nrega.nic.in/

नरेगा योजना को किसी भी जिले में व्यवस्थित तौर पर किसके द्वारा संचालित किया जाता है?

District/Block Administrator के द्वारा

मनरेगा योजना का लाभ क्या है?

मजदूरों को वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान करना

नरेगा योजना किन लोगों के लिए शुरू की गई?

देश के सभी बेरोजगार ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिक और मजदूर वर्गों के लिए  

 

Hello friends, my name is Bheem Bhavani and I am a professional blogger and a Youtuber. On NregaJobCard.Net blog we give you information about various types of government schemes and bank loans. We do not give any kind of loan on this blog, we just share the correct information related to the loan with you. Thanks for visiting the blog!

Leave a Comment