NREGA Attendance Online Check – नरेगा हाजिरी चेक

By Nrega Job Card

Published on:

NREGA Attendance Online Check – नरेगा हाजिरी चेक : मनरेगा योजना के तहत देश के बहुत से श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाता है। यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साल 2005 में शुरू की गयी थी। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाकर रोजगार प्राप्त किया है तो आप सभी को में बता दूँ कि अब आप ऑनलाइन नरेगा हाजरी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही Nrega Attendance देख सकते है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा। इस योजना में काम करने वाले मजदूर जितने दिन काम करता है उतने दिन का अटेंडेंस भी लगाई जाती है और जितने दिन की अटेंडेंस होती है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को वर्ष 2006 में स्वीकरण प्राप्त हुआ था। उसी के अनुसार उसकी मजदूरी के पैसे सीधे खाते में ट्रान्सफर किये जाते है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन नरेगा हाजिरी चेक कर सकते है। और कितना पैसा आपको मिलेगा पूरी जानकारी निकाल सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें, NREGA Attendance Online Check कैसे किया जाता है। इसके लिया आपको यह आर्टिकल को पूरा पढना होगा, तो चलिए शुरू करते है।

NREGA Attendance Online Check – Overview

विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
केटेगरी सरकारी योजना
आर्टिकल का नामनरेगा हाजरी ऑनलाइन कैसे देखें 2024
लाभार्थीदेश के मानरेगा श्रमिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लोकेशन भारत
अधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

NREGA Attendance Online Check

जितने भी श्रमिक मनरेगा योजना के तरह काम कर रहे है वह अब ऑनलाइन मनरेगा योजना से जुड़े सभी जानकारी उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप घर बैठे ऑनलाइन हाजरी चेक कर सकते है। इसके साथ ही श्रमिक अपना अकाउंट नंबर, पेमेंट, जॉब कार्ड ऑनलाइन, जॉब कार्ड डाउनलोड आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

आपको बता दें कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार मिलता है। और जितने दिन वह काम करते है उसके हिसाब से उनको पैसा मिलता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि श्रमिकों की उपस्थिति होने पर भी उन्हें वेतन नहीं मिलता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब नरेगा जॉब कार्ड धारक आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे जिसका प्रोसेस नीचे आपको बताया जा रहा है जिसे पढ़कर आप आसानी से अपनी हाजरी चेक कर पायेगे।

नरेगा में काम करने पर कितना पैसा मिलता है ?

नरेगा योजना के अंतर्गत किये गये काम के अनुसार श्रमिक को पैसा दिया जाता है। यह अलग-अलग राज्यों में तथा काम के आधार पर अलग हो सकती है। जैसे यूपी में 230 प्रतिदिन, राजस्थान में 190 प्रतिदिन मजदूरी की हिसाब से पैसा सीधे श्रमिक के बैंक खाते में भेजे जाते है। श्रमिक अपनी हाजरी ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया जा रहे है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी हाजरी चेक कर सकते है ! Online Check Nrega Hajri

नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक कैसे करें?

NREGA Attendance Online Check करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • नरेगा हाजिरी चेक (NREGA Attendance Check) करने के लिए आपको सर्वप्रथम महात्मा गाँधी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा, उसमें आपको नीचे की तरफ जाकर “Quick Access” विकल्प मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
NREGA Attendance Online Check
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करना होगा।
NREGA Attendance Online Check
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Gram Panchayats” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Generate Reports” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आपको राज्य का चयन करना होगा।
NREGA Attendance Online Check
  • राज्य का चयन करते ही आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत, को चुनना होगा, फिर “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
NREGA Attendance Online Check
  • इसके बाद इसके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको “R2.Demand, Allocation & Musteroll” वाले अनुभाग में जाकर “Alert On Attendence” पर क्लिक करें।
NREGA Attendance Online Check

क्लिक करते ही आपके सामने नरेगा हाजिरी से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी, आप चाहें तो उसमें से आप NREGA Attendance या फिर आपने कितने दिनों तक काम किया है, इसकी जानकारी आप ले सकते हैं।

NREGA Attendance Online Check

NREGA Chhattisgarh Job Card ListNREGA Chhattisgarh Job Card List
NREGA job card list JharkhandNREGA Punjab Job Card List
NREGA Rajasthan Job Card ListNREGA Madhya Pradesh Job Card List
NREGA Bihar Job Card ListNREGA Uttar Pradesh Job Card List
NREGA Uttar Pradesh Job Card ListHow to get NREGA wage list
Project Unnati Scheme 2023 MGNREGANREGA Job Card List 2023 Check

Hello friends, my name is Bheem Bhavani and I am a professional blogger and a Youtuber. On NregaJobCard.Net blog we give you information about various types of government schemes and bank loans. We do not give any kind of loan on this blog, we just share the correct information related to the loan with you. Thanks for visiting the blog!

Leave a Comment