इस लेख में जानेंगे की “Instagram Se Paise Kaise Kamaye” दोस्तों आपने रील देख के बहुत समय बर्बाद किया होगा। क्या आपने सोचा कभी की मैं रील बना के कैसे पैसे कम सकता हु।
दोस्तों इन्स्ताग्राम एक सोशल मिडिया Apps है और इसी प्रकार के कई सोशल मिडिया Apps है जिनकी हेल्प से हम घर बैठे पैसा कम सकते है। इन सभी सोशल मिडिया पर पैसा कैसे कमाया जाता है ये सारा प्रोसेस मैं आज बताऊंगा और साथ में समझाऊंगा की कैसे आप जल्द ग्रो कर सकते है insta पर और हर रील को वायरल कैसे करेंगे।
दोस्तों मैं जब रील्स देख रहा था तो रील्स देखते देखते मेरे मन में एक प्रश्न आया आखिर यह लोग रील्स डालते क्यों हैं केवल फेमस होना यह कोई वजह तो नहीं होता और केवल फेमस होने के लिए कितना लोग डालेंगे तो बहुत से तरीके थे जिसको मैंने खुद आजमाया और मैं यह भी चेक किया क्या इंस्टाग्राम से मैं पैसा कमाया जा सकता है?
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
वैसे देखा जाए तो इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करता है जिससे आप पैसा जनरेट कर पाते हैं लेकिन इसमें भी कई इशू है और इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा अर्निंग सोर्स आपका प्रमोशन है अगर आप प्रमोशन करते हैं तो अच्छा खासा इनकम जनरेट कर पाते हैं और इन्हीं सब चीजों के बारे में आज बात करेंगे और जानेंगे कि इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमा सकते हैं?
- Sponsored
- Affiliate
- Traffic to Your Website
- Dropship products
- Instagram Shop
ये तरीके क्या है और इसको कैसे करेंगे ये भी हम जानेंगे स्टेप बाई स्टेप वैसे तो नाम पढ़ के आप समझ गए होंगे की ये क्या है? लेकिन इसपर काम कैसे करना है इसमें अभी आप संदेह में होंगे तो आज मैं आपको यही सभी चीजे पूरा डिटेल के साथ समझाऊंगा।
Sponsored Post on Instagram
Sponsorship आपके इन्स्ताग्राम followers पर डिपेंड करते है अगर आपके followers अधिक है तो आप Sponsored आसानी से पा सकते है और Sponsorship ढूढना भी आसन है आप जिस ब्रांड का Sponsored लेना चाहते है उससे संपर्क कर अपना इन्स्ताग्राम आईडी का डिटेल और अपने बारे में बता के Sponsorship ले सकते है।
Sponsorship पोस्ट चार तरह के होते है। पहला आप फोटो पोस्ट करे और दूसरा स्टोरी लगाये और तीसरा आप उसके लिए रील्स बनाये और चौथा आप अपना रील्स बनाये और उसका लोगो लगा के अपलोड करे। ये सब Sponsorship Post के अंतर्गत आता है और ये कर के आप इन्स्ताग्राम से पैसे कम सकते हो।
आपके अकाउंट के रीच के हिसाब से आप अपना पैसा चार्ज ले सकते हो लोगो Sponsorship के 1M व्यूज के लिया ३ हजार से 4 हजार तक मिलता है और ऐसे ही अगर आपके अकाउंट का रीच अधिक है तो आप Sponsor ब्रांड से पैसे चार्ज कर सकते हो।
Affiliate Marketing Bio for Instagram
अगर आप इन्स्ताग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो Affiliate Marketing भी एक बेस्ट तरीका है जैसे आपने रील्स में कभी n कभी देखा होगा की मैंने 10 हजार का सामान कैसे 100 रुपये में मगा लिया तो ऐसे लूट डील के लिए हमें फॉलो करे और ज्वाइन करे ऐसी विडियो आपने जरुर देखि होगी।
आपको बस विडियो एडिटिंग करने आना चाहिए उसके बाद तो इस ट्रिक से लाखो कम सकते हो। Affiliate Marketing पहले मुस्किल था लेकिन अब इन्स्ताग्राम के हेल्प से अब आसन हो गया है जितने व्यूज उतना क्लिक मिलेगा और आप आसानी से Affiliate Marketing कर के पैसे कम सकते हो।
How to Drive Traffic to Your Website from Instagram
अगर आपकी वेबसाइट है और उस पर ट्राफिक नही आता है तो ये तरीका इस्तेमाल कर के आप लाखो का ट्राफिक बुला सकते है अपने वेबसाइट पे। आप अगर किसी apps, website, कोर्स और कुछ पैक के लिंक देना चाह रहे है तो अपने वेबसाइट पे दे और जब भी रील बनाये तो कैसे करना है उसकी विडियो बना के रील बना ले।
अगर आप apps का रिव्यु करते है तो आप उसके फीचर के बारे में बता सकते है और रील में कह सकते है की अगर आप इस apps को पाना चाहते है तो इस वेबसाइट पे आ जाना और यहाँ से आपको apps मिल जायेगा। ऐसे ही किसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हो तो पहले उसके लिए अपने वेबसाइट एक आर्टिकल लिखो और उस वेबसाइट को लिंक कर दो और अपने पर से ट्राफिक जिसपर भेजना चाहते हो वो करो।
बहुत से तरके है आप अपने वेबसाइट पे ट्राफिक भेज सकते हो और आसानी से आप इन्स्ताग्राम के थ्रू पैसे कम सकते हो।
Dropshipping Products from Instagram
ड्रॉप शिपिंग करना बहुत आसान है। ड्रॉपिंग होता है क्या कहीं और से काम ढूंढो और जो वह काम करता है उसको वह काम दे दो और जो तुम्हें पैसे मिलते हैं उसमें से कुछ रखो और कुछ जो काम कर रहा है उसको दे दो यही होता है ड्रॉपशिपिंग अब वह काम हो या कोई प्रोडक्ट हो सकता है।
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अत्यधिक फॉलोअर हैं और आपकी इंस्टाग्राम पर रीच आता है तो आप रिल बनाकर ड्रॉप शिपिंग कर सकते हो किसी प्रोडक्ट के बारे में आप बात कर उसके रिव्यूज और उसके फीचर्स के बारे में बात कर उसे प्रोडक्ट का आर्डर ले सकते हो और जिस प्रोडक्ट के बारे में आपने बताया उसे प्रोडक्ट कंपनी से आप उसे प्रोडक्ट को बेच सकते हो। यही होता है ड्रॉपशिपिंग और यह करके बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं।
Create a Shop on Instagram
इंस्टाग्राम का एक नया फीचर आया था Shop बटन इस Shop बटन की मदद से आप इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते थे और कमा सकते हैं अगर आप अपना शॉप को लिंक करना चाहते हैं अगर आप कोई प्रोडक्ट बना रहे हैं और उसको बेचना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम के शॉप बटन पर उसकी लिंक करके और उसके बारे में कुछ डिटेल्स भर के आप इंस्टाग्राम का शॉप बटन क्रिएट कर सकते हैं।
जो भी आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल खुलेगा तो आपको उसको आपका शॉप दिखेगा और आपका कोई प्रोडक्ट अगर उसे पसंद आए तो वह उसे खरीदेगी और उसे आपकी अर्निंग होगी। आप चाहो तो अपने प्रोडक्ट के बारे में रिल बनाकर खुद प्रमोशन कर के उसकी सेल्स को बढ़ा सकते हो।
यहां पर मैंने कुछ तरीके बताए थे आपको इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम से आप पैसा तभी कमा सकते हैं जब आपको वीडियो एडिटिंग आती हो और अगर आप जितना अच्छी रील्स बनाएंगे उतना अच्छी आपकी इनकम होगी तो वीडियो एडिटिंग भी सिखाना बहुत जरूरी है तो आप वीडियो एडिटिंग के लिए कोई भी तो आप वीडियो एडिटिंग के लिए कोई भी सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हो।