12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye

By Nrega Job Card

Updated on:

इस लेख में हम “12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye” इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे. अगर आप भी 12th Ke Baad Paise कमाना चाहते है तो ये लेख अंत तक ध्यान से पढियेगा. इस लेख में जो हम बताएँगे वो सारी चीजे खुद आजमाया हु तब जाके मैं ये बता रहा हु.

दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye तो मैं इन्हीं प्रश्नों का उत्तर इस लेख में लेकर आया हूं।

इसमें से कुछ ऐसे भी तरीके हैं जो मैं खुद आजमाता हूं और वह भी मैं आपके साथ शेयर करूंगा और थोड़ा डिटेल में बात करेंगे की और भी कौन-कौन से तरीके हैं जिस वजह से पैसा कमाया जा सकता है.

 

जानो की 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye

अब आईए जानते हैं वह कौन-कौन से स्टेप हैं जिनकी मदद से हम कक्षा 12वीं के बाद या फिर कक्षा 12वीं में पढ़ते समय भी या फिर पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद भी हम पैसे कमा सकते हैं.

कोचिंग में पढ़ा कर -12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप अच्छे से पढ़कर कक्षा 12वीं पास करते हैं तो आप कोचिंग पढ़कर भी पैसा कमा सकते हैं अगर आप अच्छे से नहीं पढ़े तो आप अपने से छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाइए उससे भी आप पैसा कमा सकते हैं अगर आप अपनी उम्र के बच्चों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको कक्षा 12वीं में उनसे अच्छे अंक से पास होना पड़ेगा.

अगर आपको कक्षा 12वीं के स्टूडेंट को भी पढ़ना है तो भी आप पढ़ सकते हैं जो अभी टॉपिक आपको पढ़ना हो वह टॉपिक आप पहले ही पढ़ कर जाइए और उसे टॉपिक को अच्छे से न्यू छोड़कर जाइए ताकि वह टॉपिक आपको पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो.

दुकानदारी कर के

दोस्तों यहां दो टाइप से दुकानदारी कर सकते हैं या तो आप खुद का दुकान हो तो आप दुकानदारी करके पैसे कमा सकते हैं मतलब काम करके यदि आपका दुकान नहीं है तो किसी के दुकान पर रह करके आप पैसे कमा सकते हैं आप वहां पर पूछ सकते हैं कि कितने रुपए महीने आप देंगे तो आपको अच्छा लगता है तो आपको कम कर सकते हैं.

Freelancing करके

Freelancer का काम आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास कोई ना कोई अच्छी नॉलेज हो या फिर कोई ना कोई स्किल्स हो. अगर आपके पास कोई ना कोई स्किल है या फिर किसी न किसी चीज का नॉलेज है तो आप अपने नॉलेज और स्किल्स के बलबूते आप पैसा कमा सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर समझ लेते हैं जैसे कि मान लीजिए हमें वीडियो एडिटिंग आती है और मैं इस स्केल की मदद से पैसा कमाना चाहता हूं तो अगर आपको अच्छे से वीडियो एडिटिंग आती है तो बहुत से ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपना काम अपलोड करके या फिर दिखा करके कि मैं ऐसे काम करता हूं और जब भी लोगों को यह चीज पसंद आएगी वह आपके सामने से ऑफर देंगे कि मेरा यह वीडियो एडिट कर दो बदले में इतने पैसे ले लो तो आप इस जरिए भी पैसे कमा सकते हैं.

Blogging करके 

दोस्तों यह वह ब्लॉगिंग नहीं है जो आप यूट्यूब पर देखते हैं. यह वह ब्लॉगिंग है, जिसमें आर्टिकल लिखकर पोस्ट किया जाता है जैसे कि आप यह मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह ब्लॉगिंग के कैटेगरी में आएगा. ब्लॉगिंग एक तरह का वेबसाइट होता है. आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाते हैं और आप अपनी खुद की कंटेंट लिखते हैं. जब आप अच्छी-अच्छी कंटेंट लिखते हैं और कुछ लोग आकर उसको पढ़ते हैं.

जब आपका लगता है कि कुछ लोग आ रहे हैं तब जाकर आप गूगल एडसेंस से अप्रूवल के लिए भेजते हैं अगर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कर देता है आपका वेबसाइट तो आपका वेबसाइट मोनेटाइज हो जाता है हम मोनेटाइज ऑन होने के बाद आपकी वेबसाइट पर ऐड सुनाने लगते हैं और ऐड की मदद से आप 12th Ke Baad पैसे कमा सकते हैं ध्यान रहे कि जब भी आप वेबसाइट बनाएं तो किसी का कंटेंट चोरी करने का कोशिश ना करें अपना खुद का कंटेंट लिखें.

YouTube Channel बनाकर

12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye – YouTube Channel बनाकर दोस्तों मैं बता दूं यूट्यूब चैनल की मदद से भी आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं यहां पर पैसे की कोई लिमिट नहीं होती जैसे आपकी व्यूज आएंगे वैसे आपके पैसे बढ़ेगे. आपको एक यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेना है और उसे पर आपका खुद का कंटेंट बनाकर डालना है अगर आप खुद की वीडियो बनाकर डालते हैं और अच्छी वीडियो बनाते हैं जिससे लोग देखना पसंद करते हैं तो आप यूट्यूब के जरिए पैसे कमा सकते हैं अपने चैनल को मोनेटाइज करके जैसा मैंने ब्लागिंग में बताया है.

Refer and Earn App से पैसे – 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye

दोस्तों ऐसे बहुत से स्टूडेंट आपने देखे होंगे अपने खुद के कॉलेज में आपने देखे होंगे जो ऐप को रेफरल करके पैसे कमाते हैं. मैं आपको यही कहना चाहूंगा जब भी आप पैसे कमाने के बारे में सोचिए तो शॉर्टकट तरीके से कमाने का न सोचें यह जो है एक रेफरल करने का और अर्न करने का तरीका यह एक शॉर्टकट विधि है.

यह काम समय में आपको पैसा तो दे देता है लेकिन लंबे समय तक नहीं रहता क्योंकि इसमें भी एक इमिटेशन रहती है ऊपर के जो भी मैंने तरीके बताएं अगर आप उसे पर नियमित रूप से फॉलो करते हैं तो आप जीवन भर पैसे कमा सकते हैं तो आप शॉर्टकट के चक्कर में मत पढ़िए अगर आपको सच में पैसा कमाना है और अच्छे खासे पैसे कमाने हैं तो ऊपर वाले बिंदु को फॉलो कीजिए.

My Own Personal Opinion – मेरा खुद का निजी राय

यह मेरा निजी रहा है मैं यही कहूंगा आप कुछ पढ़े या ना पढ़े लेकिन एक बार मेरा निजी राय पूरा अच्छे से पढ़ ले यहां पर मैं कोई भी फालतू चीज आपको नहीं बताने वाला हूं जो भी बताऊंगा इस जीवन में जो चल रहा है और काम कैसे करना इस चीजों के बारे में बताऊंगा.

पैसे कमाना हर किसी को जरूरी है कहीं ना कहीं पैसे कमाना हम लोग के लिए अनिवार्य भी हो जाता है. हर कोई अच्छी फैमिली से नहीं रहता या फिर अच्छी बैकग्राउंड से नहीं रहता जिसके पास पहले से ही पैसा हो तो कहीं ना कहीं पैसों की कमी के वजह से भी लोग सोचते हैं पैसे कमाना.

अगर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो मैं यही कहूंगा आप करिए और अच्छे से करिए आप उसमें कोई भी कमी मत डालिए अगर आपके मन में है कि मैं नौकरी करके पैसा कमाऊंगा तो आप नौकरी करिए और उसे नौकरी को एकदम की जान लगाकर तैयारी कीजिए.

यह बात हमेशा ध्यान में रखना जो भी चीज करना या फिर नौकरी की तैयारी करो या फिर किसी भी चीज की तैयारी करो अपने पास सेकंड ऑप्शन जरूर रखना कि अगर मेरा यह नहीं हो पाया तो मैं यह कर लूंगा और सेकंड ऑप्शन तभी आप रख पाएंगे जब आपके पास कोई ना कोई स्किल्स होगा. तभी आप सेकंड ऑप्शन रख पाएंगे. स्किल्स पर काम करूंगा और उसे पैसा कमाऊंगा.

आज के जीवन में स्किल्स बहुत जरूरी है. अगर आपके पास स्किल्स नहीं है तो आप बेकार है और अगर आप चाहते हैं कि आपके अंदर कोई ना कोई स्किल्स डेवलप हो तो आप यूट्यूब के जरिए सीख कर अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye ये नही पूछेंगे.

Skills क्यों जरुरी है?

12th Ke Baad Paise Kaise Kamayeयह तो हर कोई जानना चाहता है लेकिन अपने अंदर की स्किल को पहचानना कोई नहीं चाहता या फिर अपने अंदर के स्किल्स को बाहर लाना कोई नहीं चाहता. अगर स्किल नहीं रहता है तो हम शॉर्टकट तरीका खोजते हैं पैसा कमाने का और शॉर्टकट तरीके से पैसा मिलता है ऐसा मैं नहीं कहूंगा कि पैसा नहीं मिलता पैसा मिलता है लेकिन कहीं ना कहीं इमिटेशन होती है और कहीं ना कहीं खतरा भी होता है आपको कुछ दिन पैसे मिलेंगे और कुछ दिन के बाद मिलना बंद हो जाएंगे.

यदि आपके पास स्किल है तो अपनी स्केल के दम पर या पैसा कमा सकते हैं जैसे की मान लो की मुझे फोटो एडिटिंग आती है. यह मेरा स्केल है तो मैं इसकी वजह से पैसा कैसे कमा सकता हूं या तुम्हें किसी फोटो एडिटिंग के शॉप पर जाऊं और वहां पर मैं कहूं कि आप मुझे काम दे दो मुझे फोटो एडिटिंग आती है. और अगर वह मेरी फोटो एडिटिंग को पसंद करेगा तो मुझे वह आसानी से कम दे देगा.

मैं आसानी से वहां पैसा कमाने लग जाऊंगा ऐसे और भी कई तरीके हैं आपको यूट्यूब से पैसा ऐसे ही नहीं कमा सकते कहीं ना कहीं आपकी स्किल के ऊपर डिपेंड करता है क्या पैसा कैसे कमाओगे तो स्किल बहुत जरूरी है और मैं यही कहूंगा 12th के बाद पैसा कैसे कमाना है इस पर कम फोकस करके आप अपनी स्किल्स को पहचाने उसके बाद आप 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye के बारे में सोचें या फिर आप पैसा कमाने पर कम करें.

Conclusion

उमीद करता हु की इस “12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye” लेख के बजह से आपका कुछ न कुछ फायदा या कुछ न कुछ बाते दिमाग में घुसी होंगी . अगर आप भी 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye या कमाना चाहते है तो इसमें बताये गए तरीको पर आपना स्किल्स को बढ़ाये और उस पर काम करे तब जाके आप आसानी से पैसा कमा सकते है.

Hello friends, my name is Bheem Bhavani and I am a professional blogger and a Youtuber. On NregaJobCard.Net blog we give you information about various types of government schemes and bank loans. We do not give any kind of loan on this blog, we just share the correct information related to the loan with you. Thanks for visiting the blog!

Leave a Comment