आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है? जानिए आसान तरीका

By Nrega Job Card

Published on:

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है: आजा कल आधार कार्ड सभी तरह के कामो के लिए यूज़ किया जाने लगा है। चाहे वह सरकारी सेक्टर या फिर प्राइवेट, इसके अलावा लोग इसका उपयोग पर्सनल लोन लेने के लिया करने लगे है। लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जिनको आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है। इसके बारे में उनको पता ही नहीं है। फिर भी वह जानना चाहते है की आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगें कि कैसे आप अपने आधार कार्ड से 50000 तक का लोन ले सकते है।

जब आधार कार्ड चलन में नहीं था, तब लोगो को लोन लेने के लिया कई दस्तावेज के साथ बैंक का चक्कर कटते थे। जिससे उनका काफी समय और पैसा का बर्बादी होता था। लेकिन अब आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना बहुत हो गया है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से 50000 तक पर्सनल लोन ले सकते है। इसके लिया आपको कई जाने की जरूरत नहीं है आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके इसके आवेदन कर सकते है।

एप्प का नाम True Balance App
केटेगरी फाइनेंस
आर्टिकल का नाम आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?
अप्लाई मोड ऑनलाइन
लोकेशन बिहार
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक हियर

₹50,000 का लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • मेडिकल इमरजेंसी या इलाज के लिए.
  • ट्यूशन फीस जमा करने के लिए.
  • अचानक यात्रा पर जाने के लिए.
  • शादी में खर्च करने के लिए.
  • किसी का कर्जा चुकाने के लिए.
  • जरूरी पर्सनल कामों के लिए.

50000 तत्काल लोन के क्या फ़ायदे हैं?

ऑनलाइन मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आप जब चाहे तब तत्काल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के कुछ समय बाद ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। और कुछ घंटो में पैसा आपके बैंक खाते में आ जाती है। इसके लिया आपको किसी ग्रंटर की जरुरत नहीं पड़ता है। और नहीं ही कहीं दस्तावेज को वेरिफ़िकेशन करना पड़ता है।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें:

  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए
  • कम से कम 2 साल का और वर्तमान कंपनी के साथ न्यूनतम 1 वर्ष का काम का अनुभव
  • 15,000 रुपये मासिक वेतन

50K के लोन के लिए दस्तावेज

अगर आप 50000 का लोन लेना चाहते हैं तो आप कहीं से भी अप्लाई करेंगे तो निम्न दस्तावेजों की होंगी.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

*ध्यान रखें कि आपका रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड हो

मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन कैसे मिलेगा

कई सरे मोबाइल एप्लीकेशन है, जिनके मध्यम से आप लोन ले सकते है जैसे –

  • Dhani app,
  • Paytm loan,
  • phonepe se loan,
  • Google pay loan,
  • Navi personal loan app,
  • rupeek loan app
  • True Balance

इत्यादि हजारों की संख्या में मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि पर्सनल लोन प्रोवाइड करते हैं.

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है ?

  • अगर आप इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से True Balance App डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमे आपको लॉगिन करना है और लॉगिन हो जाने के बाद अपनी बेसिक जानकारी देना है।
  • बेसिक जानकारी देने के बाद आपको कुछ और दस्तावेज जैसे KYC दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • फिर अगर आप इस लोन के पात्र होंगे तो आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा।
  • उसके बाद आप जितने अमाउंट डाले होंगे उतने पैसे आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं।

Read Also

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

50000 के लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा ?

अगर आप True Balance App से 50000 का लोन लेते हैं तो आपको 5 से 12.9 प्रतिशत ब्याज देना होगा।

50000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा ?

आपको अपने फोन में True Balance App डाउनलोड करना होगा वहां से आप 50000 का लोन अप्लाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दिया है।

क्या आधार कार्ड से 50000 से कम लोन मिल सकता है ?

जी हाँ , आप आधार कार्ड के माध्यम से 50 हजार से कम लोन ले सकते हैं। कई सारी मोबाइल ऐप है जो आधार कार्ड के माध्यम से इससे कम लोन देता है।

Hello friends, my name is Bheem Bhavani and I am a professional blogger and a Youtuber. On NregaJobCard.Net blog we give you information about various types of government schemes and bank loans. We do not give any kind of loan on this blog, we just share the correct information related to the loan with you. Thanks for visiting the blog!

Leave a Comment